Nizamuddin Case : Tabligi Jamaat के 400 लोगों को Corona, 9 हजार Quarantine | वनइंडिया हिंदी

2020-04-02 1

Corona virus cases have gained momentum in India, which is an increasing concern. The number of positive cases of corona virus has crossed 2300. Joint Secretary of Health Ministry Luv Agarwal said that 400 people associated with Tabligi Jamaat are in the grip of Corona. On the other hand, Punya Salila Srivastava, Joint Secretary of the Ministry of Home Affairs, said that the Ministry of Home Affairs has identified 9000 Tabligi Jamaat activists and their contacts, and kept them in quarantine.

भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जो कि चिंता बढ़ाने वाला है. कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या 2300 के पार चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश भर में तबलीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना की चपेट में हैं. वहीं गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि गृह मंत्रालय ने 9000 तब्लीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्कों की पहचान की है, और उन्हें क्‍वारंटाइन में रखा है.

#NizamuddinCase #TabligiJamaat #oneindiahindi

Videos similaires